2nd day

 10 दिवसीय मल्टी कैटेगरी  प्रशिक्षण 
(समावेशी शिक्षा) चित्तौडगढ़  
11-12-2023 से 20-12-2023 तक 

प्रतिवेदन का पूरा वीडियो देखने के लिए यंहा CLICK HERE

 प्रतिवेदन : द्वितीय दिवस 


प्रस्तावना : 

     सुप्रभातः सर्वप्रथम माँ शारदे को नमन, राणावत जी सर और गौतम जी सर का हृदय से धन्यवाद कि उन्होने मुझे इस मंच पर आने का अवसर प्रदान किया और मेरे सभी वि‌द्वान साथियों' को नमस्कार! यदि इस प्रतिवेदन में मुझसे कोई भूलवश त्रुटि हो तो मुझे क्षमा करें।

द्वितीय दिवस :   सर्व प्रथम  हम सभी शिक्षक साथियो ने अल्पहार  ग्रहण किया, तत्पश्चात हम सभी ने कक्षा में स्थान ग्रहण करने के बाद हम सभी ने ध्यानावस्था में माँ शारदे को नमन किया और तत्पश्चात हम सभी ने इस शुभ दिन को आरम्भ किया।


→ सर्वप्रथम हेमराज जी सर ने एक प्रेरक प्रसंग हम सभी के समक्ष रखा जो कि काल्पनिक ना होकर उनके स्वयं के जीवन के अनुभवों पर आधारित था, जिससे हम सभी शिक्षक साथियों में एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ, और तत्पश्चात म मैडम इवारा भारतीय पुनर्वास परिषद् पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कि गई, जिसमें RCI का इतिहास, सर्वेक्षण और कार्यों के बारें में सविस्तार बताया गया, जिससे हम सभी को भारतीय पुनर्वास परिषद के बारे और भी नवीन तथ्य जानने को मिले।


हेमेन्द्र सर जी सर ने प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस कि शुरुआत एक प्रश्न के माध्यम से कि- जो कि वह प्रश्न था समावेशी शिक्षा से आप क्या समझते हैं? इस पर मेरे कुछ साथियों ने अपने-अपने कुछ अनुभव साझा करते हुए प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास किया। तत्पश्चात् राणावत जी सर द्वारा इन उत्तरों में कुछ संशोधन किए गए|

प्रतिवेदन का पूरा वीडियो देखने के लिए यंहा CLICK HERE

उन्होंने आपने हमें इसके व्यापक अर्थ से रूबरू कराया। इसके बाद आपने हमें - मेडिकल रेसमेंट कैम्प, मैडिकल बोर्ड, ALIMCO, NYDA, Braille kit, Low visionkit, Pathologist, RPWD-21 disability, TEM Kit और आस्था कार्ड योजना, दिव्यागंजन पेंशन योजना आदि के बारे में नवीनतम जानकारी हमें सबको सविस्तार प्रदान कि । जिसके लिए व्यापक रुप से| 

         इसके बाद में हम सभी का साक्षात्कार प्रीति तनेजा मेम से हुआ जो कि विशेष वार्ताकार के रूप में यहाँ उपस्थित हुई थी आप। वर्तमान में मेवाड़ विकलांग संस्थान (चितौडगढ़) में अध्यक्ष पद को सुशोभित । कर रही है आपने हम सभी को आपणो संस्थान, पालनहार, और स्व रोजगार योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दि और जानिए अपने निजी जीवन के कुछ अनुभव और विशेष दिव्यांग बालक और उसके माता-पिता से प्रामर्श करते वक्त आपके घरातल पर आने वाली समस्याओं और उनके निवारण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराईरी इसके बाद हम सभी ने भोजन ग्रहण किया जो कि हमारे लिए आते- आवश्यक है और उसके बाद #online प्रस्नोत्तरी में प्रश्न हल किए गए जिसमें सभी शिक्षक साथियों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कि फिर गौतम जी सर ने हम सभी को Classiffication of HI, Banana audiogram. Auditory Training & Speech Reading समय समय पर के बारे में सविस्तार चर्चा कि और कुछ उदाहरण कि पर भी प्रस्तुत किए जिससे कक्षा में रसानुभव अहोता-रघ बिबसे और रुचि दोनो कि उपस्थिती बनी रही अन्त में खर गौतम जी सर ने हम सभी को Sign language में Alphabetes की जानकारी अत्याधिक सरल व युगम तरीके से उपलब्ध कराई जो जो कि कि अविस्मरणीय है। अन्त में मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता है कि आपने आपका अमूल्य समय हमें प्रदान किया । धन्यावाद जय हिन्द - जय भारताव

प्रतिवेदन लेखक : शिव कुमार त्रिपाठी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें